#हरदोई:- पिहानी- पिहानी पुलिस ने तीसरी आंख से अपराधियों पर कसा शिकंजा#
#हरदोई:- पिहानी- पिहानी पुलिस ने तीसरी आंख से अपराधियों पर कसा शिकंजा#
#हरदोई: पिहानी- एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ,कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ अतिरिक्त कोतवाल एख्तियार हुसैन, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी सोमवार शाम कस्बे के प्रमुख मार्गों पर पैदल गस्त कर,कटरा बाजार के प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक समेत आधा दर्जन दुकानदारों से कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया।पिहानी पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र अपराधियों के लिए काल बन गया है।एडिशनल एसपी के निर्देश पर कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ व पिहानी पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार नई पहल कर रहे है। गुंडे-माफियाओं के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी हो रही है।एडिशनल एसपी के निर्देश पर पिहानी पुलिस ने अभी तक 223 कैमरे पिहानी कस्बे में लगवाए हैं।इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से आपराधिक घटनाओं का खुलासा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिहानी में भीड़-भाड़ वाली या संवेदनशील जगहों पर जैसे सड़क किनारे, बाजार, चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं#
No comments