Breaking News

#हरदोई:- कछौना- दिवाली का तोहफा एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल के सरचार्ज में की छूट#


#हरदोई:- कछौना- दिवाली का तोहफा एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल के सरचार्ज में की छूट#

#हरदोई: कछौना- किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं को एक मुश्त समाधान योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक आरंभ की गई है। जिसमें उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर लगातार विद्युत आपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना की विधवत जानकारी विद्युत वितरण उपखंड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार व अवर अभियंता राजकुमार ने दी। जिसका नगर में वार्डवार व ग्रामवार रोस्टर बनाकर कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सरचार्ज में छूट मिलेगी। वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण कर लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता यदि बिल संशोधन चाहता है, तो निर्धारित तिथिवार कैंप में जाकर संशोधन करा सकते है। मूल बकाया को किस्तों में भुगतान करने का प्रावधान है। स्थाई रूप से विच्छेदित बकायेदारों का प्रकरण का भी समाधान किया जाएगा। इस योजना का लाभ उपभोक्ता पर बढ़चढ़ कर ले रहे हैं। कोई भी समस्या सुझाव होने पर टोल फ्री शिकायत संख्या 1912 पर कॉल करें। विद्युत उपकेंद्र कछौना के अवर अभियंता राजकुमार की टीम ग्रामवार निर्धारित कैंपों का आयोजन कर रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा रहे हैं#

No comments