#हरदोई:- कछौना- जवाहरलाल जिद्दी की श्रद्धांजलि के अवसर पर शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन#
#हरदोई:- कछौना- जवाहरलाल जिद्दी की श्रद्धांजलि के अवसर पर शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन#
#हरदोई:- कछौना- कस्बे के यू०जे० लॉन में कीर्तनकार जवाहरलाल जिद्दी की श्रद्धांजलि के अवसर पर शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे का गीत प्रस्तुत से की गई। श्रीमती चेतना आजाद गोंडा व कछौना के लोकप्रिय कीर्तनकार सब्बीर जिद्दी के मध्य जवाबी कीर्तन हुआ, दोनों गीतों के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति कर कलाकारों ने समां बांध दिया। दोनों के मध्य शानदार मुकाबला रहा, दोनों की बेहतर प्रस्तुति से दर्शकों ने रात भर आनंद उठाया। दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। श्रोतागण रात भर डटे रहे। क्षेत्र के प्रबुद्धजन, पत्रकार, साहित्यकारों, राजनीतिक व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सब्बीर जिद्दी कीर्तनकार के अंदर सनातन संस्कृति के भाव कूट-कूट कर भरे हैं। एक साहित्यकार के रूप में वह जाति धर्म व संप्रदाय के ऊपर उठकर गंगा जमुनी तहजीव का परिचय दिया व धार्मिक कट्टर पन्थियों को भाईचारा का मैसेज दिया। इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व सभासद जीतू सिंह ने की। इस आयोजन में वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत गुप्ता, व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज तिवारी, जन सरोकार मंच के अध्यक्ष परमेश्वर दयाल, पूर्व सभासद रहीस सहित प्रबुद्धजन पुरुष महिलाएं बच्चों ने रात भर कीर्तन का आनंद उठाया#
No comments