Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- क वारंटी को पचदेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार#

 

#हरदोई:- भरखनी- क वारंटी को पचदेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार#

#हरदोई:- भरखनी- पचदेवरा- थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव से छापेमारी कर पचदेवरा पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया, इस संबंध में थानाध्यक्ष विद्या सागर पाल ने बताया, कि मुर्तजानगर निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र फ़कीरे का न्यायालय से वारंट निर्गत था, और वह फरार चल रहा था। बीती रात छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही हैं#

No comments