Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- चोरों को नहीं है पुलिस का डर दुकानों का शटर तोड़कर साढ़े चार लाख नगद रुपए किया चोरी#


#हरदोई:- पिहानी- चोरों को नहीं है पुलिस का डर दुकानों का शटर तोड़कर साढ़े चार लाख नगद रुपए किया चोरी#

#हरदोई: पिहानी- बुधवार की रात नगर के सालिया रोड पर स्थित खाद बीज के व्यापारी अवधेश गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता व उनके भाई मुकेश गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता, की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने साढ़े चार लाख नगद रुपए की चोरी कर ली। दोनों दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे जिसके कारण पुलिस को चोरों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।अज्ञात चोरों ने केस काउंटर से गुल्लक तोड़कर रुपए निकाले। पीड़ित व्यापारियों ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने जांच पड़ताल की उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी चोरों का पता लगाया जा रहा है।अवधेश गुप्ता ने बताया कि उनकी खाद बीज की दुकान है।दुकान के ऊपर ही उनका घर भी बना हुआ है।वह उसी घर में रहते भी है।बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने उसका शटर तोड़ कर दुकान के अंदर काउंटर में रखें।नगद 175000 रुपए भी चोरी कर लिए।वहीं दूसरी और मुकेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान में 2 लाख 67000 रखे थे जिशे भी चोर ले गए इस बारे में पिहानी कोतवाल सुनील दत्त का कहना है कि चोरी की घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण चोरों को पकड़ने में थोड़ी परेशानी हो रही है।सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे में जगह-जगह मीटिंग कर भी व्यापारियों को जागरूक किया गया था। कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए भी हैं लेकिन कुछ व्यापारी सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा अगर कैमरे लगे होते तो चोर जल्दी पकड़े जा सकते थे।इंस्पेक्टर कहां की पुलिस रात भर गस्त करती है। और इस चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा#

No comments