#हरदोई:- युवा महोत्सव में दितीय आडिशन की मची धूम#
#हरदोई:- युवा महोत्सव में दितीय आडिशन की मची धूम#
#हरदोई: युवा महोत्सव का दूसरा आयोजन रविवार की देर शाम रेलवे गंज स्थित एक होटल में किया गया#
#कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यच्छ कैलाश नारायण गुप्ता, व समाजसेवी प्रियम मिश्रा, संदीप गुप्ता, हिमांशुराज गुप्ता, अंकित अवस्थी, गौरव श्रीवास्तव ने आयोजक मंडल के साथ दीप प्रज्वलित करके व गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया#
#नृत्य प्रतियोगिता में काव्या अवस्थी शुद्धितासिंह,जाह्नवी रस्तोगी वैष्णवी रस्तोगी, आरती यादव, मुस्कान पाल आयुषी कश्यप, खुशी कश्यप सहित 100 प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया#
#वहीँ गायन प्रतियोगिता में निधि राज अंश त्रिपाठी कृष्णा कश्यप ,इंदु वर्मा ईशांत पाल ,श्यामा कुमार सहित 80 प्रतिभागियों ने अपनी गायन प्रतिभा का हुनर दिखाया#
#फैशन शो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी ग्रूमिंग द्वारा वॉक कराकर उनकी प्रतिभा को परखा गया#
#नृत्य के निर्णायक के तौर पर शुभम वैसवार तथा गायन प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में गीतिका रस्तोगी व आकृति श्रीवास्तव रहीं l कार्यक्रम#
#का संचालन पंकज अवस्थी व विशाल सिंह ने किया#
#आयोजको ने बताया कि 10 नवम्बर को ऑडिशन का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा l कार्यक्रम में आयोजक अंशु गुप्ता व अभय शाह सहित#
#आयोजक मंडल से आलोकिता श्रीवास्तव ,सुमित श्रीवास्तव भानू वैष्णवी त्रिपाठी ,राम अवस्थी जॉय सिंह शिवाय श्रीवास्तव, रिषभ, पलक शर्मा, अदीबा अंसारी, अमन रस्तोगी, जॉय सिंह, दिव्यांशी ठाकुर, कुनाल रजत, निर्भय कृष्ण नंदवंशी, प्रदुम्न् गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, शास्वत गुप्ता, आदि मुख्य रूप से मौजदू रहे#
No comments