Breaking News

#हरदोई:- हरियावाँ- धान‌ की पराली न जलाने के लिए किसानों के बीच सभा का आयोजन#


 #हरदोई:- हरियावाँ- धान‌ की पराली न जलाने के लिए किसानों के बीच सभा का आयोजन#

#हरदोई: हरियावाँ- विकास खण्ड हरियावाँ के ग्राम पंचायत अलावलपुर मे पराली न जलाने के संबंध मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । सभा की अध्यक्षता ए.डी.ओ.ए. विनीत पाठक ने की किसानों को किसान साठी धान‌ के‌ कबाल को आग न लगाने के संबंध में समझाया गया, इसमें पोषक तत्वों का नुकसान होता है और मृदा कमजोर होती है और फसल की पैदावार अच्छी नही होती है ।श्री पाठक ने किसानों को समझाते हुए कहा कि बेस्ट डी को प्रोजर अब कैप्सूल मे भी कृषि रक्षा इकाई मे भी उपलब्ध है। चार कैप्सूल को 20 लीटर पानी मे गुड़‌ और बेसन को मिलाकर बनाया जाता है और पराली पर छिड़का जाता है जिससे पराली सड़ जाती हैं । इस अवसर पर गांव के किसान बंधु मौजूद रहे तथा किसानों ने पराली न जलाने का संकल्प भी लिया#

No comments