Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महा हड़ताल के लिए डाले सहमति पत्र#


#हरदोई:- हरपालपुर- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महा हड़ताल के लिए डाले सहमति पत्र#

#हरदोई: हरपालपुर- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के आवाहन पर बुधवार को हरपालपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के महा हड़ताल हेतु सहमति पत्र एक बॉक्स में डलवाए गए#

#संगठन के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा ने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा महा हड़ताल करने जा रही है। जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय बीआरसी पर शिक्षक कर्मचारियों से एक लाक बॉक्स में सहमति पत्र डलवाए गए हैं। इस मौके पर जिला लेखाकार अवधेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत पाठक, महेंद्र पाल,विनय मोहन शुक्ला, राममनोहर मिश्र, विनोद अग्निहोत्री आर्यन मिश्रा अखिलेश मिश्रा गजेंद्र यादव रुपेश पटेल,एआरपी सर्वेंद्र आदि शिक्षक  मौजूद रहे#

No comments