Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में महायज्ञ पर मंथन, दर्जनों कोटेदार हुए शामिल#


#हरदोई:- बेनीगंज- ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में महायज्ञ पर मंथन, दर्जनों कोटेदार हुए शामिल#

#हरदोई: बेनीगंज- अहिरोरी- ब्लाक के काईमऊ में महाशिवरात्रि के अवसर पर अनमोल गुरुकुलम परिवार मथुरा की ओर से 2 से 10 मार्च तक 108 कुण्डीय विराट लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला व मेला महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर मंगलवार को ब्लाक प्रमुख के निवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में ब्लाक के दर्जनों कोटेदारों की उपस्थिती में मंथन हुआ। घंटों चली वार्ता के दौरान कोटेदारों द्वारा समर्पण भाव से महायज्ञ में गेहूं, चावल, चीनी के सहयोग का जय श्री कृष्ण जी के नाम संग संकल्प लिया गया। मौके पर मौजूद अनमोल गुरुकुलम चैरिटेबल ट्रस्ट व श्रीकृष्ण भागवत प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक भागवत व्यास पंडित अनमोल कृष्ण ने सभी के तन मन धन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा महायज्ञ में सम्पूर्ण जनपद के घरों का अन्न धन का भाग लगना चाहिए तभी शांति समृद्धि एवं संपन्नता संभव हो सकेगी। वही ब्लाक प्रमुख ने सभी से इस विशाल कार्यक्रम रूपी भक्ति यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय सहयोगी मनीष दिवेदी सहित दर्जनों कोटेदार एवं संभ्रांत जन उपस्थित रहे#

No comments