#हरदोई:- हरपालपुर- सीएचसी हरपालपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन#
#हरदोई:- हरपालपुर- सीएचसी हरपालपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन#
#हरदोई: हरपालपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में पहुंचे मरीजों को अस्पताल से ही पर्याप्त दवाएं दी गई। अधिकांश पैरामेडिकल स्टाफ नदारद रहा।एक्सरे कक्ष तथा पैथोलॉजी लैब में ताला लटकता रहा। जिससे कि मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। मेले में मौजूद डॉक्टर अजीत मणि ने बताया स्वास्थ्य मेले में तीस से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर दवाईया दी गई। सोनपुर निवासी गीता देवी कोल्ड डायरिया से ग्रस्त होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया तथा उनका उपचार किया गया। मिघौली गांव निवासी वासुदेव ने बताया उनके हाथ में चोट होने की दवा लेने आए थे। जिन्हें अस्पताल से दवाएं तो उपलब्ध करा दी गई। लेकिन डॉक्टर ने एक्सरे के लिए एडवाइज किया। लेकिन अस्पताल में एक्स-रे टेक्निशियन न होने के कारण उन्हें अगले दिन के लिए बुलाया गया है। करनपुर निवासी छोटेलाल ने बताया कई दिनों से बुखार से ग्रस्त थे। अस्पताल से दवाई मिल गई हैं। पैथोलॉजी लैब बंद होने के कारण उन्हें अगले दिन जांच के लिए बुलाया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आनंद पांडेय ने बताया स्वास्थ्य मेले में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य मेले के आने वाले सभी मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है#
No comments