Breaking News

#हरदोई:- अतरौली#मंझिगवां शिवपुरी में विकसित भारत सन्कल्प यात्रा का आयोजन#


#हरदोई:- अतरौली#मंझिगवां शिवपुरी में विकसित भारत सन्कल्प यात्रा का आयोजन#

#हरदोई: अतरौली#रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया।ब्लाक भरावन के ग्राम पंचायत मांझिगवा शिवपुरी में प्रधान रामदेवी व राजेश कुमार यादव द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 161 विधानसभा संडीला के भारतीय जनता पार्टी की विधायिका श्रीमती अलका सिंह अर्कवंशी ने प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री के भारत विकसित संकल्प यात्रा के विषय में चर्चा की और लोगों को भारतीय जनता पार्टी के साथ रहने का सुझाव दिया।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत समस्त अधिकारी स्टाप व समस्त प्रधान व मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे#

No comments