Breaking News

#हरदोई:- कछौना- किसान गोष्ठी में शाखा प्रबंधक ने किसानों को दी योजनाओं की जानकारी#


#हरदोई:- कछौना- किसान गोष्ठी में शाखा प्रबंधक ने किसानों को दी योजनाओं की जानकारी#

#हरदोई: कछौना- बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा कछौना की तरफ से ग्राम सभा कुकुही के पंचायत घर में सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक द्वारा किसानों को बैंक से संबंधी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया#

#सोमवार को विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कुकुही के पंचायत घर में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा कछौना द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें शाखा प्रबंधक ने किसानों की आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार के लिए बैंक द्वारा विभिन्न योजनाएं स्वयं सहायता समूह मत्स्य जीवी के लिए मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, डेयरी, कृषि यंत्र के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।बैंक अच्छे सहयोग के लिए हर रूप में कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। वह अपना कोई व्यवसाय की शुरुआत करें।अपने खाता को हमेशा अपडेट करें। आपके द्वारा छोटी बचत से स्वयं की आर्थिक स्थित मजबूत होगी। खाता में नॉमिनी का नाम अवश्य लिखवाएं, कोई अनहोनी घटना होने पर सुविधा होती है। फसल का बीमा अवश्य कराएं। कोई अनहोनी घटना,दैवीय आपदा पर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा मिलने से राहत मिल जाती है। शाखा प्रबंधक पूर्णिमा दुबे के कार्यभार ग्रहण करने से बिचौलिए खत्म हो गए हैं। ग्राहकों के सीधे कार्य होने लगे हैं। वह ग्राहकों से सीधा संवाद करती हैं।इस दौरान किसानों ने शाखा प्रबंधक से प्रश्न पूछे#

#इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, बैंक कर्मी धीरेंद्र विक्रम सिंह, राजन शुक्ला, शाखा मित्र मनोज पाण्डेय, प्रगतिशील किसान गण श्रीपाल सिंह, रामनाथ आदि किसान गण मौजूद रहे#

No comments