#हरदोई:- हरपालपुर- संविलियन विद्यालय अरवल में संकुल शिक्षक बैठक हुई संपन्न#
#हरदोई:- हरपालपुर- संविलियन विद्यालय अरवल में संकुल शिक्षक बैठक हुई संपन्न#
#हरदोई: हरपालपुर- मंगलवार को हरपालपुर क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत दहेलिया के संविलियन विद्यालय अरवल में संकुल शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई#
#क्षेत्र के संविलियन विद्यालय अरवल में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने संकुल शिक्षकों की बैठक में कहा बच्चों की उपस्थिति,यू डायस कार्य, पंजिकाओं का प्रेरणा पोर्टल पर डाउनलोड, शत प्रतिशत बच्चों को निपुण किए जाने पर सुझाव दिए। उन्होंने कहा समय-समय पर बच्चों का मूल्यांकन करते रहें। जिससे बच्चों के अंदर डर और भय की भावना दूर हो जाती है। बच्चे भी शिक्षकों से सवाल जवाब पूछने में संकोच नहीं करते है। बैठक का संचालन नोडल संकुल शिक्षक वीरपाल कठेरिया ने किया। बैठक में मधुर मिश्रा, मोहन सिंह, अमित औदीच्य, विमल प्रताप सिंह, अरुण यादव,अमित शर्मा, संजय मिश्रा, आलोक कुमार, दीपक, अनिल यादव, शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे#
No comments