#हरदोई:- माधोगंज- स्व0 शिवराज सिंह की पुण्य स्मृति में तीन परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना#
#हरदोई:- माधोगंज- स्व0 शिवराज सिंह की पुण्य स्मृति में तीन परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना#
#हरदोई:- माधोगंज- प्रख्यात शिक्षाविद एवं लोकतंत्र सेनानी स्व.शिवराज सिंह जी की पंचम पुण्यतिथि व डॉ. आलोक "नीलू" की पुण्य स्मृति में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ,प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर जी, पूर्व मंत्री डा महेंद्र सिंह द्वारा स्व. शिवराज सिँह की स्मृति में परिवहन निगम की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।लखनऊ से प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तक एक बस व मल्लावां से दिल्ली (मल्लावां, माधौगंज, बिलग्राम वाया कन्नौज अलीगढ़) दो बस सेवाओ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया#
#इन बसों के संचालन से विधानसभा क्षेत्रवासियों को अयोध्या व नई दिल्ली तक जाने में सुगमता होगी#
No comments