Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- हरिहरपुर में पुलिस चौकी के लिए हुई भूमि की पैमाईश#


#हरदोई:- टड़ियावां- हरिहरपुर में पुलिस चौकी के लिए हुई भूमि की पैमाईश#

#हरदोई: टड़ियावां- भड़ायल पुलिस चौकी के बाद अब क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में प्रतावित पुलिस चौकी के कवायद शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी प्रस्तावित पुलिस चौकी के लिए जमीन की नाप जोख की गई है। एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हरिहरपुर में पुलिस चौकी के लिए लंबे अरसे से मांग की जा रही थी। कहा की भूमि की नापजोख कार्य पूरा होने पर जल्द ही इसका भी शिलान्यास करा दिया जाएगा। एसएचओ श्री सिंह ने कहा कि भड़ायल और हरिहर पुर पुलिस चौकी लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने में पुलिस को काफी सहायता प्रदान करेंगी#

No comments