Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी के निर्देश पर, एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने, रात्रि में शहर में भ्रमण कर, ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को बांटे कंबल#


#हरदोई:- जिलाधिकारी के निर्देश पर, एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने, रात्रि में शहर में भ्रमण कर, ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को बांटे कंबल#


#हरदोई:- जिलाधिकारी के निर्देश पर, एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने, रात्रि में शहर में भ्रमण कर, ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को बांटे कंबल#


#हरदोई:- जिलाधिकारी के निर्देश पर, एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने, रात्रि में शहर में भ्रमण कर, ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को बांटे कंबल#


#हरदोई:- जिलाधिकारी के निर्देश पर, एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने, रात्रि में शहर में भ्रमण कर, ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को बांटे कंबल#


#हरदोई:- जिलाधिकारी के निर्देश पर, एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने, रात्रि में शहर में भ्रमण कर, ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को बांटे कंबल#

#रैन बसेरों का किया निरीक्षण, सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को कंबल मिलने के बाद चेहरे पर आई मुस्कान#

#बीती रात इस ठिठुरती ठंड में, जिलाधिकारी के निर्देश पर, शहर में निकल पड़ीं एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला, उन्होंने नगर पालिका के द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा, तथा शहर में विभिन्न चौराहों पर जलाए गए अलावो को चेक किया, एसडीएम ने पूरे शहर में घूम घूम कर ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहायों को कंबल बांटे, इस कड़कती ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे#

#देर रात अचानक उप जिलाधिकारी सदर अपने आवास से अचानक शहर के मार्गो पर चल पड़ीं। कैनाल रोड होते हुए रेलवे गंज, रेलवे स्टेशन, नॉनवानी कोल्ड स्टोरेज मार्ग, मंडी मार्ग, लखनऊ मार्ग, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सिनेमा चौराहा, पीडी मार्ग सहित, अन्य मार्गो तथा चौराहों पर जाकर, ऐसे निराश्रित असहाय वृद्धि जनों, तथा पात्र लोगों को, जो कि भयंकर शीतलहर में ठंड से सिकुड़ रहे थे, उनको उन्होंने स्वयं कंबल ओढ़ाया, कुछ वृद्ध जनों को जब एसडीएम सदर श्रीमती स्वाति शुक्ला ने अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया, तो उनकी आंखें नम हो गईं, तथा उनके मुख से आशीर्वाद निकला जीती रहो#

No comments