#हरदोई:- हरपालपुर- आवारा सांड के हमले से वृद्ध किसान की मौत#
#हरदोई:- हरपालपुर- आवारा सांड के हमले से वृद्ध किसान की मौत#
#हरदोई: हरपालपुर- अरवल थाना क्षेत्र के जवाहरपुरवा मजरा दहेलिया गांव में शुक्रवार की सुबह खेत में खड़ी गेंहू की फसल की रखवाली कर रहे एक अधेड किसान को आवारा सांड़ ने पटक कर मार डाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है#
#प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के जवाहरपुरवा गांव निवासी अधेड किसान फेरू सिंह यादव पुत्र सोबरन शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे वह अपने गेहूं की फसल की रखवाली के लिए खेत में मौजूद था। तभी आवारा गौवंशो का झुंड उसके खेत में पहुंच गया। जिसे बाहर निकालने में एक सांड ने किसान के ऊपर हमला बोल दिया। सांड ने किसान को पटक पटक कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया है। मृतक किसान के दो बेटे चार बेटियां हैं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है#
No comments