#हरदोई:- संडीला- शीतला मंदिर तीर्थ के सौदर्यीकरण हेतु डेढ़ करोड़ स्वीकृत#
#हरदोई:- संडीला- शीतला मंदिर तीर्थ के सौदर्यीकरण हेतु डेढ़ करोड़ स्वीकृत#
#हरदोई: संडीला- भाजपा नेत्री संतोष अस्थाना के शीतला मंदिर परिसर की सौंदर्यीकरण के काफ़ समय से चल रहे प्रयास अंततः सफ़ल हो गए। प्रदेश सरकार ने इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है।नगर स्थित शीतला मंदिर तीर्थ के सौंदर्यीकरण का गंभीर प्रयास यद्पि पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री ने अपने कार्यकाल में शुरू कराया था। तथा परिसर की मार्ग प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ मार्ग निर्माण और इसके पीछे स्थित मंदिरों के परिसर के निर्माण कार्य शुरू कराया था जिससे इन मंदिरों के परिसर काफ़ी हद तक सुरक्षित हो गए थे। इसके बाद नगर निवासी शिवशंकर रॉय ने इसके सौंदर्यीकरण की मांग उठाई जिसपर वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती संतोष अस्थाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से संपर्क कर शीतला मंदिर के सौंदर्यीकरण के गंभीर प्रयास शुरू किए। उन्होंनें प्रदेश स्तर से भी इस प्रकरण में काफ़ी पैरवी कराई और अंततः इस तीर्थ स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए 1.5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी#
No comments