#हरदोई:- शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप एवं निर्धारित समय में करें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप एवं निर्धारित समय में करें/ जिलाधिकारी#
#क्षेत्र के दबंग, अपराधी,अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करें:-पुलिस अधीक्षक#
#हरदोई: सोमवार को तहसील बिलग्राम में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, सीएम डैश बोर्ड एवं जनता मिलन की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप एवं निर्धारित समय में कराना सुनिश्चित करें#
#उन्होंने सरकारी, पट्टे की भूमि एवं अन्य गरीबों की भूमि तथा मकान आदि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के सभी कानूनगो एवं लेखपालों की क्लास ली तथा सख्त निर्देश दिये कि अपनी ग्राम पंचायतों का नियमित भ्रमण करें और सरकारी तथा पट्टे की भूमि व गरीबों की भूमि एवं मकान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि आदि पर अवैध कब्जा एवं प्लाटिंग कराने में किसी कानूनगो, लेखपाल या अन्य किसी अधिकारी की संप्लिता पाई गयी तो उनके विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी#
#सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने भूमि कब्जों से संबंधित शिकायतों के संबंध में उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देश दिये कि आज प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण ससमय गुणवत्ता परक एवं निष्पक्ष रूप से कराये और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करें#
#जिलाधिकारी ने राशन वितरण, विद्युत, नहर, नलकूप आदि विभागों की प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिय के सम्पूर्ण दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें#
#समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि गांव के भूमाफियों को चिहिन्त करें और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सभी सरकारी एवं पट्टे की भूमि कब्जा मुक्त करायें और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा पुलिस प्रशासन पर जनता का विश्वास हासिल करने के लिए क्षेत्र के दबंग, अपराधी,अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएमओ, जिला विकास अधिकारी, पीडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीएसए सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे#
No comments