Breaking News

#हरदोई:- पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को एकजुट करने के लिए जन पंचायत का आयोजन#


#हरदोई:- पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को एकजुट करने के लिए जन पंचायत का आयोजन#

#हरदोई: के‌‌ अहिरोरी विकास खंड के गोंडा राव बाजार में सफल सम्पन्न हुई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग जिसमें पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को एकजुट करने के लिए जन पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत से समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए आने वाले 8 फरवरी को जनपद हरदोई के विकासखंड पिहानी मे‌ पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जन पंचायत समाजवादी पार्टी की मीटिंग रखी जाएगी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए दिए निर्देश विकासखंड पिहानी के अलावा हरियावा विकासखंड क्षेत्र के सभी गांव के पदाधिकारी जैसे ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष जोनल प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ताओं को जन पंचायत आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए!मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती राजेश्वरी देवी जी एवं विशिष्ट अतीथि। श्री रहमत अली मोनू जी एवं श्री विक्रम कुशवाहा जी बैठक के आयोजक जोनल अध्यक्ष श्री शराफत अली जी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे#

No comments