#हरदोई:- टड़ियावां- लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाये रखने में चौकीदारों की महती भूमिका/ एसपी#
#हरदोई:- टड़ियावां- लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाये रखने में चौकीदारों की महती भूमिका/ एसपी#
#पुलिस अधीक्षक ने टड़ियावां में चौकीदार कक्ष का किया उद्घाटन#
#हरदोई: टड़ियावां- पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने रविवार को कोतवाली परिसर में ग्राम प्रहरी,चौकीदार कक्ष के नवीन भवन का फीता काट कर उदघाटन किया। उन्होंने चौकीदारों से उनके दायित्व के बारे में विस्तार से समझतचौकीदारों की लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में महती भूमिका रहती है। एसपी श्री गोस्वामी ने कहा सभी लोग अपने गांव में अलर्ट रहे और गांव की हर छोटी- बड़ी गतिविधियों की जानकारी थानाध्यक्ष के अलावा सीओ या एसपी को फोन के जरिए अवगत कराएं। कहा कि गांव में कच्ची शराब या चोरी, डकैती, लूट, जमीनी विवाद और प्रेम प्रसंग के चक्कर में होने वाली वारदातों से पहले उसकी गतिविधियों की जानकारी दें। ताकि पुलिस उसे गंभीरता से लेते हुए उस पर विधिक कार्यवाही करें। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि गांव में संभ्रांत लोगों के आगे सम्मान से पेश आएं और पुलिस को झूठी अफवाहों या सूचना देने परहेज करे। इस बीच उन्होंने चौकीदारों को कंबल वितरित कर कस्बे में पैदल मार्च भी किया। कार्यक्रम में चौकीदार कक्ष के नवीन भवन पर चौकीदारों ने उनसे कोतवाल अशोक कुमार सिंह की प्रशंसा की। एसपी श्री गोस्वामी ने एसएचओ श्री सिंह के इस कार्य को सराहा। कस्बे के समाजसेवी और चिकित्सक डॉ अनुज गुप्ता ने आगामी 84 कोसीय परिक्रमा के बारे में लिखित रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह, एसआई विजय कुमार शुक्ला, कुमार, मुकुट सिंह, प्रेम सागर सिंह के अलावा मनोज तिवारी (टड़ियावां) डॉक्टर रजनीश आदि कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे#
No comments