#हरदोई:- मल्लावां- संविलयन विद्यालय के जूनियर छात्र/छात्राओं ने मध्याह्न भोजन करने से किया इनकार#
#हरदोई:- मल्लावां- संविलयन विद्यालय के जूनियर छात्र/छात्राओं ने मध्याह्न भोजन करने से किया इनकार#
#हरदोई: मल्लावां- विकासखंड के ग्राम लच्छीपुर संविलियन विद्यालय जूनियर सेक्शन के बच्चों ने खाने का बहिष्कार कर दिया। सूत्रों से जानकारी मिलने पर पत्रकार द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने संदेहास्पद स्वर में खाना ना खाने का कारण बताते हुए बताया कि अनुचर पंकज द्वारा चावल की बोरी में निकले चूहों को चावल पर ही अपने पैरों से रगड़कर मार दिया। बच्चों ने बताया कि जब उन्होंने इस कृत्य को देखा तो बच्चों ने उक्त चावल से बने खाने क बहिष्कार कर दिया। वही सभी बच्चों ने स्कूल में दिए जा रहे हैं खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए उन्होंने बताया कि खराब खाना दिए जाने की लगातार शिकायत प्रधानाध्यपिका से करते रहें लेकिन उनका कहना था कि ज्यादा अच्छा भोजन खाना है तो अपने घर से लेकर आओ। शुक्रवार और शनिवार 2 दिन खाने का बहिष्कार कर रहे बच्चों ने आगे ना खाने के विषय में कहा। एक बच्ची ने बनी हुई सब्जी को भी दिखाया जो वास्तव में गुणवत्ता परक नहीं दिखाई दी। मालूम हो कि ग्राम सभा लक्षीपुर अच्छी ग्राम सभा में दर्ज की जाती है। मौके पर कुल 116 बच्चों में 63 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। कुछ अध्यापक छुट्टी पर थे। और कुछ प्रशिक्षण में गए थे। सरकार निरंतर प्रयास रत है कि ग्रामीण अंचल से जुड़े बच्चों का रहन-सहन खान पान और अच्छी शिक्षा से जीवन स्तर सुधारा जाए जिसके लिए प्रशिक्षित अध्यापकों रसोइयों शिक्षामित्र को अच्छा वेतन देकर रखती है#
No comments