Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- मंदिर सौन्दर्यीकरण में भी गोलमाल करने में जुटा ठेकेदार#


#हरदोई:- शाहाबाद- मंदिर सौन्दर्यीकरण में भी गोलमाल करने में जुटा ठेकेदार#

#हरदोई: शाहाबाद- प्रदेश सरकार में उच्चशिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट संकटा देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण योजना का हाल ठेकेदार की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते बेहाल है। ठेकेदार और मुगलिया मिस्त्री डम्पी सौन्दर्यीकरण के नाम पर बड़ा खेल करने में जुटे हैं। ठेकेदार द्वारा मंदिर में जलनिकासी का रास्ता बंद करते हुए सामने फर्श काट दी जिससे मंदिर में दर्शन करने बाले भक्तों के मातारानी के चरणामृत पर पैर पड़ेंगे। मंदिर से पानी निकास समुचित न होने से गंदगी भी फैलेगी। मंदिर में हवन करना पुरी तरह से दुश्वार हो जायेगा। सौन्दर्यीकरण के लिए आवंटित करीब एक करोड़ रूपये की धनराशि में ठेकेदार भ्रष्टाचार करने में जुट गए हैं। जिस हिसाब से मंदिर सौन्दर्यीकरण के लिए धन ख़र्च किया जा रहा है,उस हिसाब से काम न करते हुए ठेकेदार राज्यमंत्री की स्वच्छ छबि को धूमिल करने में पुरी तरह जुट गया है#

#मंदिर के मुख्य पुजारी के अनुसार ठेकेदार मंदिर सौन्दर्यीकरण की बजाय उसे पुरी तरह से गन्दा करने का कुचक्र रच रहा। मंदिर के साफ-सफाई का पानी पुरानी मंदिर की दीवार की ओर निकलता था जिसे ठेकेदार ने बंद करवाकर मंदिर प्रांगण में फर्श काटकर ही नाली बना डाली,इससे मंदिर का जल (चरणामृत) मंदिर प्रांगण में ही फैलेगा। स्वच्छता की बजाय ओर गंदगी फैलेगी। इससे मंदिर में हवन करने में भी दुश्वार हो जायेगा। मंदिर सौन्दर्गीकरण की बजाय ओर अधिक गन्दा हो जायेगा। सरकार द्वारा मंदिर सौन्दर्यीकरण के लिए दिए गए धन का कोई औचित्य नही रहेगा#

No comments