#हरदोई:- मल्लावां- भागवत सुनने से जीव का हो जाता है कल्याण#
#हरदोई:- मल्लावां- भागवत सुनने से जीव का हो जाता है कल्याण#
#हरदोई: मल्लावां- बाबटमऊ के साधो पुरवा (बगिया) मे सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का अयोजन यजमान,(परिक्षित )रामौतार राजपूत द्वारा किया गया, कथा ब्यास आचार्य अनूप त्रिपाठी (ब्याकरणाचार्य) के सुंदर मुखारविंदु द्वारा सुंदर कथा का रसपान करवाया जा रहा है, कथा ब्यास अनूप त्रिपाठी ने बताया कि संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है यहां 84 लाख योनियों के रूप में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं, जब कोई अपने गलत कर्मों द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है, तब भगवान इस धरा पर अवतार लेकर सज्जनों का उद्धार कर और दुष्टों का संघार करते हैं#
#यह उद्गार शनिवार को गांव साधवपुरवा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा ब्यास अनूप जी महाराज ने व्यक्त किया, व्यास जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में लिखा है, कि जिनके पास करोड़ों करोड़ों जन्मों के पुण्य एकत्रित हो जाते हैं ,वह व्यक्ति भागवत कथा सुनता है ,आप जिस मनोरथ के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेंगे ,आपके उसी मनोरथ की सिद्ध होगी ,महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवों का कल्याण हो जाता है। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है, इसीलिए अच्छे कर्म करो ,भाग्य, भक्ति ,वैराग्य, और मुक्ति, पाने के लिए भागवत की कथा सुनो। परीक्षित राम अवतार राजपूत व बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में मौजूद रहे#
No comments