#हरदोई:- माधोगंज- आटा चक्की में अज्ञात कारणों से लगी आग में सबकुछ जलकर राख#
#हरदोई:- माधोगंज- आटा चक्की में अज्ञात कारणों से लगी आग में सबकुछ जलकर राख#
#हरदोई: माधोगंज- आटा चक्की कारखाने में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर गृहस्थी के समान सहित बिजली के उपकरण जलकर राख ,विकास खण्ड की ग्रामपंचायत शुक्लापुर भगत के मजरा मुड़ेला निवासी बाबूराम पुत्र मैकू के आटा चक्की कारखाने में मंगलवार की सुबह अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी।जिसमे कारखाने में रखा आयशर इंजन,पालिशर, आटा चक्की गेंहू,आटा, रजाई, कम्बल, दरी, चद्दर, गद्दा, चारपाई, तख्त, आदि जल कर राख हो गए।गांव वालों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया पीड़ित ने आग से हुए नुकसान की थाने में सूचना देकर कार्यवाही की मांग की#
No comments