#हरदोई:- महिलाएं स्वयं मतदान करें व अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- महिलाएं स्वयं मतदान करें व अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में कार्यक्रम विभाग व प्रोबशन विभाग द्वारा संयुक्त मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया#
#रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर सिनेमा चैराहा, नुमाइश चैराहा, होते हुए गाँधी भवन में समाप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को प्रयास करना है और जनपद को शीर्ष मतदान वाले जनपदों में शामिल कराना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप व सी विजिल ऐप अपने मोबाइल में अवश्य डाऊनलोड कर लें इससे आप वोटर हेल्पलाइन ऐप से हम मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं और सी विजिल ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने प्रतिभागी आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों व अन्य कर्मचारियों से संवाद करते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी ऐप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं स्वयं भी मतदान करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उपनिदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर ने कहा कि बहने मतदान कर अपने लोकतान्त्रिक दायित्वों को निभाएं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे#
No comments