Breaking News

#हरदोई:- पीएम कुसुम के अंतर्गत सोलर पम्प स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन#


#हरदोई:- पीएम कुसुम के अंतर्गत सोलर पम्प स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन#

#हरदोई:- आज महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कसया, जनपद कुशीनगर का योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं पी०एम० कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पम्प स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कृषक सभागार निकट बिलग्राम चुगी हरदोई में किया गया । कार्यक्रम में कृषक मनोज कुमार शुक्ला, पिहानी, सगीता देवी हरपालपुर, सन्तोष सिंह पिहानी 10 एच०पी०, राघवेन्द्र कुमार बिलग्राम 7.5 एच०पी०, ज्ञानेन्द्र कुमार बाजपेई कोथावा 3एच०पी० को एवं 50 से अधिक कृषकों को विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प का स्वीकृति पत्र दिया गया।डा० नन्द किशोर उप कृषि निदेशक के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) सोलर पम्प योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध है। जनपद हरदोई में वर्ष 2014 से वर्ष 2023 तक कुल 1020 विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की स्थापना कृषकों के प्रक्षेत्र पर की गयी पी०एम० कुसुम सोलर पम्प योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में विभिन्न क्षमता वाले 836 सोलर पम्प का लक्ष्य जनपद हरदोई को प्राप्त हुआ, जिसके क्रम में 430 कृषको के द्वारा सोलर पंप की सम्पूर्ण धनराशि बैंक में जमा कर दी गयी है एवं नामित कम्पनी के द्वारा वर्ष 2023-24 में 24 कृषकों के प्रक्षेत्र पर सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके है।शेष सोलर पम्प स्थापित किये जाने की कार्यवाही कमिक है वर्ष 2024-25 हेतु जनपद हरदोई को 1990 विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी बुकिंग प्रक्रिया चालू है।जनपद के 214 कृषकों के द्वारा सोलर पम्प हेतु बुकिंग की जा चुकी है कृषक भाईयों से अनुरोध है कि अनुदान पर सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर “ वित्तीय वर्ष 24-25 सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है#

No comments