#हरदोई:- माधोगंज- रोड के किनारे युवक का पड़ा मिला शव,पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा#
#हरदोई:- माधोगंज- रोड के किनारे युवक का पड़ा मिला शव,पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा#
#हरदोई: माधोगंज- थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर मजरा कुरसठ बुजुर्ग देहात निवासी 27 वर्षीय राजू पुत्र कन्हैया लाल का शव मंगलवार की सुबह पड़े होने की सूचना ग्रामवासियों ने परिजनों को दी#
#परिजन की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ध्रुवकुमार ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा#
#मृतक राजू के चाचा ने भतीजे की हत्या किए जाने की शंका व्यक्ति की है।चाचा रामनाथ ने बताया कि राजू सोमवार की शाम से गायब था। वह शराब पीने का आदी था#
#ग्रामवासियों ने बताया कि राजू को रात्रि में 8 बजे आखरी बार देखा गया जसके बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। सुबह लगभग 6 बजे गांव के लोगो ने जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी#
#थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी#
No comments