Breaking News

#हरदोई:- होली की सामग्री पाकर खिले ज़रूरतमंदों के चेहरे, ग़ुलाल, पिचकारी, कपडे सहित खाद्य सामग्री का हुआ वितरण#


#हरदोई:- होली की सामग्री पाकर खिले ज़रूरतमंदों के चेहरे, ग़ुलाल, पिचकारी, कपडे सहित खाद्य सामग्री का हुआ वितरण#

#हरदोई: शहर में लगातार जनसेवा क़ो समर्पित संस्था एस एस एन जनकल्याण सेवा समिति के माध्यम से मां गीता ईंट उद्योग सिकरोहरी पहुँचकर जरूरतमंद बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया। जहा समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदो में ग़ुलाल, पिचकारी, टी शर्ट, नमकीन एवं भोजन का भी वितरण किया गया#

#संस्था के संस्थापक अरविन्द सिंह एडवोकेट ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा प्रत्येक शनिवार क़ो भोजन वितरण सम्पन्न होता है आज़ होली के उपलक्षय में जरूरतमंदो के साथ रंग पर्व मनाने की मुहिम में चलते आज़ उनके बीच पहुंचकर आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया#

#कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची प्रदेश अध्यक्ष मीना टंडन जी ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे एवं उन्होंने शहर के भी सभी सक्षम नागरिक़ो से संस्था में एवं जरूरतमंदो की सहायता करने हेतु सहयोग की अपील की#

#इस मौके पर संस्थापक अरविन्द सिंह एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष मीना टंडन, कल्पना दीक्षित, श्रद्धा मिश्रा, नीलम सिंह, गीता शर्मा, अनुभा कनौजिया, अर्चना अवस्थी, डा सोहिनी द्विवेदी, लक्ष्मी मिश्रा, आलोकिता श्रीवास्तव, प्रियंक तिवारी, स्मिता, निधि देवल, मधु कश्यप, अनीता मिश्रा, रागिनी बाजपेई, अंजली श्रीवास्तव, पुनीत गुप्ता , शैलेंद्र, आयुष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे#

No comments