#हरदोई:- माधोगंज- अमर शहीद राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट#
#हरदोई:- माधोगंज- अमर शहीद राजा नरपति सिंह की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट#
#हरदोई: माधोगंज- अमर शहीद राजा नरपति सिंह की प्रतिमा की फोटो खींचकर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में संस्थान के प्रबंधक राहुल सिंह ने थाना अध्यक्ष को तहरीर#
#देकर कार्यवाही करने की मांग की#
#राजा नरपति सिंह रैकवार स्मारक समिति रुईया के प्रबंधक राहुल सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा कि अमन कुमार जाटव निवासी गौरा के द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर स्मारक संस्थान पर लगी अमर सेनानी राजा नरपति सिंह की प्रतिमा की फोटो के साथ अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिससे समाज आहत हुआ। पोस्ट करने वाले अमन जाटव पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा#
No comments