Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- बड़ी फील्ड में निकाली गयी मतदाता जागरुकता अभियान रैली#


#हरदोई:- शाहाबाद- बड़ी फील्ड में निकाली गयी मतदाता जागरुकता अभियान रैली#


#हरदोई:- शाहाबाद- बड़ी फील्ड में निकाली गयी मतदाता जागरुकता अभियान रैली#

#हरदोई: शाहाबाद- स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत एसडीएम पूनम भास्कर ने गुरुवार को नगर पालिका कर्मियों के साथ बड़ी फील्ड से मतदाता जागरूकता रैली निकाली#

#इसमें स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं, शाहाबाद ने ठाना है वोट देने जाना है, स्लोगन के साथ सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया#

#इस दौरान एसडीएम पूनम भास्कर ने कहा कि आगामी समय में लोकसभा का निर्वाचन होने वाला है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, उन्होंने निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान तहसीलदार नरेन्द्र कुमार यादव, ईओ आर आर अंबेश व पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे#

No comments