Breaking News

#हरदोई:- में सपा ने बदला अपना जिलाध्यक्ष,शराफत अली को मिला दोबारा प्रभार#


#हरदोई:- में सपा ने बदला अपना जिलाध्यक्ष,शराफत अली को मिला दोबारा प्रभार#

#हरदोई: चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी ने हरदोई में बड़ा फेरबदल करते हुए अपना जिलाध्यक्ष बदल दिया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली को फिर से जिलाध्यक्ष बनाया है।इससे पहले वीरेंद्र यादव वीरे जिलाध्यक्ष थे।वीरेंद्र जिलाध्यक्ष बनने से ही विवादों में घिरे रहे हैं अभी हाल में पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं में हाथापाई भी हुई थी।जिस पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने इसे यादवों का रिहर्सल बताया था।गुरुवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार उत्तम ने पत्र जारी कर शराफत अली की ताजपोशी की है।समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है।ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शराफत अली की ताजपोशी विवादों पर लगाम लगाने की कोशिश है। फिलहाल सपा के इस फैसले से सियासी हलकों में हलचल पैदा हो गयी है#

No comments