Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- शांति भंग के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार#


#हरदोई:- भरखनी- शांति भंग के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार#

#हरदोई: भरखनी- पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण की रोकथाम हेतु पचदेवरा इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडे के कुशल नेतृत्व में पचदेवरा पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनको एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान पचदेवरा इंस्पेक्टर ने बताया, कि क्षेत्र के कूण्डी गांव में रामकिशन पुत्र प्यारे लाल, इन्द्रेश पुत्र रामदास, सुभाष पुत्र उमेश आपस में झगड़ रहे थे। उनके बीच जमीन का विवाद है। सूचना पर तीनों लोगों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की गई#

No comments