#हरदोई:- पिहानी- तकनीकी खेती करने से किसानों की आय हो रही दोगुनी#
#हरदोई:- पिहानी- तकनीकी खेती करने से किसानों की आय हो रही दोगुनी#
#हरदोई: पिहानी- इलेक्ट्रॉनिक युग में तकनीक से हो रही खेती तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक यंत्र किसानों को खेती करने के तरीके को, आसान बना रहे हैं#
#पिहानी क्षेत्र के वाजिद नगर,अब्दुल्ला नगर,सिमौर,करीमनगर,अहेमी,गाजीपुर,अम्मारी,सहित सैंकड़ों गांवों को किसान धान की डबल फसल लगाने को साठे धान की नर्सरी लगाकर पौध रोपने की तैयारी में लगे हैं। पिछले कुछ सालों में किसानों को साठे धान ने मालामाल किया। इस वजह से क्षेत्र में इस बार फिर से किसान हजारों बीघा साठे धान लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं। कुछ किसानों ने नर्सरी तैयार कर ली है।किसानों का कहना है कि अब का लगा हुआ धान बरसात शुरू होने के साथ आ जायेगा। इसके बाद तुरंत भरी बरसात में दूसरी धान की फसल लगा दी जाएगी, जो दिवाली की आसपास धान पक कर तैयार होता है जिसमें फिर गेहूं की फसल बोई जाती है। इससे धान की दो फसल हो जाती है। किसान रमेश, अरुण,सरजीत सिंह,अरविंद यादव,सुभाष पाल, सुशील,बलजीत,बबलू आदि ने बताया कि पिछले सालों में साठे धान का अच्छा भाव मिला था।योगी सरकार में बिजली अच्छी आने से और बिजली के बिल माफ होने से किसानों को काफी सहूलियत मिली है#
#आढ़ती प्रदीप सैनी ने बताया कि पहले किसान धान की फसल एक लेते थे। लेकिन अब समय बदलने के साथ-साथ किसान धान की भी दो फसल लेने लगे हैं#
#वहीं दूसरी ओर पतवन मिश्र के किसान विजय प्रकाश मिश्रा कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसानों को हर फसल के दाम अच्छे मिल रहे हैं चाहे वह गाना की फसल हो धन या गेहूं की फसल हो बिचौलियों का बीज से खत्म हो जाना और किस के खाते में सीधे पैसे आना जिससे किसानों में काफी खुशी है#
#वही खिदिरनगर के किसान उमेश पाल कहते हैं कि उनके खेतों में गन्ने पैदावार लगभग 80 से 90 कुंतल प्रति बीघा की पैदावार होती है। और उनका गन्ना के चीनी मिल में जाता है जिसका उन्हें बहुत ही अच्छा मूल्य मिलता है#
No comments