Breaking News

#हरदोई:- होली मिलन समारोह में बच्चों ने भी दिखाई प्रतिभा#


#हरदोई:- होली मिलन समारोह में बच्चों ने भी दिखाई प्रतिभा#

#हरदोई: पिहानी में भूरेश्वर मंदिर में सोमवार की शाम को होली मिलन का आयोजन किया गया। छत्तीसवें होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पिहानी कोतवाल धर्मदास मौजूद रहे। बच्चों ने भी होली मिलन समारोह में कविताएं चुटकुले प्रस्तुत किए#

#होली मिलन समारोह का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अतुल कपूर करते चले आ रहे हैं,परंतु इस बार उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में संचालन का प्रभार पीयूष शुक्ला को दिया। पीयूष शुक्ला ने भी अपने बेहतरीन संचालन से कार्यक्रम को ऐतिहासिक कर दिया। लोक स्मृतियों की तहों से ही निकलते हैं त्योहार। वे बुराई से अच्छाई की ओर लौटती स्मृतियां हैं, इन्हीं में एक है होली जो यादों के पानी में ढेर सारे रंग घोलकर सबकुछ भूल जाने का निराला अनुभव बन जाती है। उक्त बाते मुख्य अतिथि कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने होली मिलन समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस पर्व में समाज का हर वर्ग रंग में सराबोर होकर उत्साह से भरा दिखता है। रंगों के इस त्योहार में किसी का भेदभाव नहीं होना चाहिए, तभी होली के रंग का उत्साह समाज को खुशहाल बना सकता है। होली मिलन समारोह में हर समाज व हर वर्ग के लोग शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी। पंडित नरेश चंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।भाजपा नेता अरुण गुप्ता, विमल शुक्ला ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। शालिनी, अभिनव, अभय, आदित्य पांडेय, रुद्र, समेत कई बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में होली के गीत प्रस्तुत किया। हर कोई इस होली के खुमार में एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं मंदिर के महंत हरकिशोर द्विवेदी व शालू द्विवेदी ने देखी।कार्यक्रम दिनेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बबलू प्रजापति, सुरेश फौजी, सुधीर आडवाणी, ओमप्रकाश अग्निहोत्री लंबे पंडित, नगर पालिका के बाबू संजय कुशवाहा, दुर्गेश पांडेय, सागर पांडेय, संजय श्रीवास्तव, चंद्रेश अर्कवंशी, जगदीश गुप्ता, रामावतार राठौर, राकेश गुप्ता ,रामचंद्र वैश्य, पंकज शुक्ला, सोवरन अर्कवंशी, सीतू, चंद्रनाथ शुक्ला, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे#

No comments