Breaking News

#हरदोई:- संडीला- महाशिवरात्रि पर काँवरिया समिति द्वारा निकाली गई शिव बारात, बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संडीला नगर#


#हरदोई:- संडीला- महाशिवरात्रि पर काँवरिया समिति द्वारा निकाली गई शिव बारात, बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संडीला नगर#

#हरदोई: संडीला- में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।यात्रा संडीला नगर के हरिजन सराय में स्थित खड़े हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होकर पुलिस चौकी मार्ग होते हुए बेनीगंज रोड पर भुईय्यन देवी मंदिर से पुनः वापस नगर के मुख्य मार्ग से होकर स्टेशन रोड़ मानस नगर का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंच कर कार्यक्रम का समापन हुआ।इस पूरी यात्रा में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।यात्रा में संडीला कोतवाल विजेंद्र सिंह यादव समेत क़स्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा एवं एस आई प्रभात मिश्रा भी मौजूद रहे।खासतौर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी भी रखी गई।इस महाशिवरात्रि शिव बारात के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर यात्रा में शिव भक्तों व नंदी पे सवार भोले बाबा के ऊपर पुष्प वर्षा भी की और साथ ही सभी को जलपान भी करवाया।समिति के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी नें बताया की पिछले 5 वर्षों से भव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा।इस यात्रा में सण्डीला नगर का भी सहयोग प्राप्त होता है।और उन्होंने कहाँ कि ऐसी भव्य यात्रा अभी तक संडीला में नहीं निकाली गई है उन्होंने जितना सोचा था उससे भी ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिली।कार्यक्रम में किन्नर समाज की समाज सेविका रेखा गुरु,राजासक्सेना, भास्कर, तीर्थराज, नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल, संजय उर्फ़ ज्योति गुप्ता, सत्यम गुप्ता, महेंद्र सोनी सहित समस्त कमेटी के लोग मौजूद रहे#

No comments