Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- गौशाला उदघाटन के चौथे दिन गोवंश की हुई मौत#


#हरदोई:- टड़ियावां- गौशाला उदघाटन के चौथे दिन गोवंश की हुई मौत#

#हरदोई: टड़ियावां- ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटरा में नवनिर्मित गौशाला में संरक्षित पशु की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मरे पड़े गोवंश की तस्वीरे मोबाइल फोन में कैद कर वायरल कर दी है। हालांकि इस वायरल वीडियो को स्वतंत्र भारत पुष्टि नहीं कर रहा है। उधर#

#बताया जाता है कि जबकि इस आश्रय स्थल के उदघाटन होने के महज चार दिन हुई है। ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने वहां पहुंच कर संरक्षित पशु को चारा भूसा और पानी आदि की व्यवस्थाओं को लेकर सचेत कर दिया था, उसके बावजूद चारे पानी के अभाव में कई गोवंश काल के गाल समा गए हैं। इस तरह का वीडियो वायरल होने के हर कोई सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के लोग कहते हैं कि गोवंश की देख रेख को लेकर न तो विकास विभाग गंभीर है और न पशु चिकित्सा विभाग ? गौशाला में चारे पानी के अभाव में आए दिन संरक्षित पशु की होने वाली मौत और जिम्मेदारों की लापरवाही पर पर्दा पड़ा रहे, इसके लिए वहां मुख्य गेट पर लिखा गया है, कि गोवंश की सुरक्षा और स्वास्थ्य के दृष्टिगत ध्यान रखते हुए किसी बाहरी व्यक्ति, संस्था और संगठनों के सदस्य को प्रवेश के जिलाधिकारी या पशु चिकित्साधिकारी से अनुमति के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ज्ञात हो कि जिम्मेदारों की ढिलाई बरतने से हो रही संरक्षित पशु की मौत को कई बार सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि, जिम्मेदारों की करतूत उजागर न हो, इसके लिए यह सूचना लिखाई गई है। वहीं वायरल वीडियो के संबंध में बीडीओ नरोत्तम कुमार ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है#

No comments