Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- सांसद ने की नगर कमेटी व बूथ अध्यक्षों से चुनावी चर्चा#


#हरदोई:- पिहानी- सांसद ने की नगर कमेटी व बूथ अध्यक्षों से चुनावी चर्चा#

#हरदोई: पिहानी- मंगलवार को पिहानी नगर की नगर कमेटी व बूथ अध्यक्षों से सांसद जयप्रकाश रावत ने आगामी चुनाव पर चर्चा की और बहुत अध्यक्षों से तन मन धन से आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में लगने के साथ ही मोदी जी को जीतने और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दोबारा बनाने की के लिए कहा#

#बैठक में भाजपा नगर गौरव गुप्ता कहा की आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीतना है डबल इंजन की सरकार बनाना है, विधानसभा विस्तारक सुमित अवस्थी नगीना भाजपा सरकार की उपलब्धियां प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि योजना, जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। बैठक में नगर उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, विमलेश तिवारी, वरिष्ठ, पीयूष शुक्ला, भाजपा नेता अवधेश रस्तोगी, डॉक्टर मुजाविर हुसैन जैदी, नगर उपाध्यक्ष रितेश सिंह, महामंत्री नीरज सिंह, महामंत्री रामदास कटियार, सेक्टर संयोजक ओमप्रकाश अर्कवंशी, शिब्बू मिश्रा, भानू मिश्रा, सूरज मिश्रा, भाजपा नेता प्रदीपअवस्थी, रामशरण सिंह अलावलपुर, अमित शर्मा, सुधीर गुप्ता आडवाणी, मनमोहन मिश्रा, संजीव गुप्ता, आदित्य कटियार, शानू रस्तोगी, रवि गुप्ता, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे#

No comments