Breaking News

#हरदोई:- टोडरपुर- अव्यवस्थाओं से जूझ रहा प्राथमिक विद्यालय अंडौआ#


#हरदोई:- टोडरपुर- अव्यवस्थाओं से जूझ रहा प्राथमिक विद्यालय अंडौआ#

#हरदोई: टोडरपुर- सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा व्यवस्था लचर होती जा रही है। उच्च अधिकारी प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रहे है#

#मामला विकासखंड टोंडरपुर की ग्राम सभा अंडौआ प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ पर बच्चो का उज्जवल भविष्य खतरे में है यहां पर ना तो बच्चों के लिए शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था है। विद्यालय में एक इंडिया मार्का हैंडपंप है जिसकी हालत खस्ता है।ज्यादा देर तक चलाने पर बालू आ जाती है। लगभग 200 छात्रों को इसी इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी पीना पड़ रहा है। कुछ बच्चो को पानी पीने के लिए अपने घर की दौड़ लगानी पड रही है। परिसर में कोई साफ सफाई नहीं है और ना ही विद्यालय परिसर की कई वर्षों से रंगाई पुताई की गई है। शौचालय व्यवस्था अधूरी पड़ी है। विकलांग शौचालय ढांचा बनकर रह गया है।विद्यालय की बाउंड्री टूटी होने के कारण परिसर में विशैले जीव जन्तु ,कीडे मकोडे ,आवारा पशु ,आ जाते है पढ़ रहे बच्चो के साथ अनहोनी घटना को दावत दे रहे है।चारों तरफ गन्दगी का साम्राज्य है।जब विद्यालय ही सुरक्षित नहीं है तो बच्चों के उज्जवल भविष्य का उद्धार कैसे होगा।जब संविलियन विद्यालय की स्थिति यह है तो अन्य विद्यालयों का आंकलन सहजता से लगाया जा सकता है।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि इस संबंध की सूचना विकासखंड अधिकारी टोडरपुर को दी जा चुकी है विकासखंड अधिकारी शीतला प्रसाद ने बताया कि कल इस संबंध की बैठक कर बताएंगे कि ग्राम पंचायत के पैसों से तत्काल ऐसे कार्यों को पूर्ण कराया जाए#

No comments