Breaking News

#हरदोई:- कछौना- आबकारी व पुलिस की संयुक्त छात्रामरी में अवैध कच्ची शराब बरामद#


#हरदोई:- कछौना- आबकारी व पुलिस की संयुक्त छात्रामरी में अवैध कच्ची शराब बरामद#

#हरदोई: कछौना- में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत वुधवार को जिला आबकारी अधिकारी कुँवर पाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना बेनीगंज के ग्राम कोरोकला, शहदिन में दबिश की कार्रवाई की गई । दबिश दौरान सघन तलाशी में लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 100 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। शराब को कब्जे में लेकर, लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दो अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया#

No comments