Breaking News

#हरदोई:- संडीला- त्यौहारों पर बनाए रखें आपसी सौहार्द एवं भाईचाराः-शिल्पा कुमारी#


#हरदोई:- संडीला- त्यौहारों पर बनाए रखें आपसी सौहार्द एवं भाईचाराः-शिल्पा कुमारी#

#हरदोई: संडीला- त्यौहारों के मद्देनज़र कोतवाली में आयोजित शांति कमेटी की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा कुमारी ने कहा कि त्यौहार प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने के लिए ही होते हैं और इसी भावना के साथ इन्हें मनाया जाना चाहिए। शांति कमेटी की बैठक का आयोजन आगामी होली और ईद को लेकर किया गया था।प्रभारी निरीक्षक बीजेन्द्र सिंह ने कहा कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है और हम अपने दयित्व को निश्चित रूप से पूरा करेंगे। बिना जनसहयोग प्रशासन पूरी तौर पर सफ्ल नहीं हो सकता इसलिए सभी को पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कडी नज़र रखें और यदि कोई व्यक्ति किसी धर्म या संप्रदाय के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पड़ी करता है तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दी जाए। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री ने नगर और आसपास के होलिका दहन स्थलों के चिह्नीकरण, नगर की मार्ग प्रकाश व्यवस्था को सुधारने और नगर में अनियंत्रित ढंग से वाहनों के प्रवेश का मामला उठाया।पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा कुमारी ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है तथा सदैव जनसहयोग के प्रति अपेक्षित रहती है। पुलिस छोटे दुकानदारों को अकारण परेशान नहीं करेगी बशर्ते आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो। मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि मस्जिदों में एक से अधिक लाउड स्पीकर का नमाज़ के दौरान प्रयोग न किया जाए तथा मस्जिदों के बाहर नमाज़ से परहेज़ किया जाए। यदि किसी को किसी भी समय पुलिस सहयोग की आवश्यकता है तो उनसे सीधे संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए वे सदैव तत्पर हैं#

No comments