Breaking News

#हरदोई:- भुगतान में लापरवाही करने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश#


#हरदोई:- भुगतान में लापरवाही करने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश#

#हरदोई: गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारियों व धनराशि का कम व्यय करने वाले पंचायत सचिवों व सहायकों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कम व्यय वाले ग्रामो के सचिवों व सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सचिवों व सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिन ग्रामो में ग्राम प्रधान के पावर सीज हुए हों वहाँ समिति गठन किया जाये। समिति के गठन में आरक्षण का ध्यान रखा जाये। शैक्षिक योग्यता, अनुभव व सत्यनिष्ठा का ध्यान रखा जाये। मल्लावां की ग्राम पंचायत हेरवल के सचिव को लापरवाही करने पर निलंबित करने व एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। टोडरपुर की सेमरावां के पूर्व सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ओपेनिंग बैलेंस अधिक हो वहां के सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। भुगतान में लापरवाही करने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments