Breaking News

#हरदोई:- हर एक बूथ को बड़े अंतर से जीतना है/ सांसद#


#हरदोई:- हर एक बूथ को बड़े अंतर से जीतना है/ सांसद#

#हरदोई: सदर सांसद जयप्रकाश ने अपने हरदोई संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सांडी विधानसभा के मंडल ब्रह्मनाखेड़ा में समस्त मंडल अध्यक्ष, बूथ#

#अध्यक्ष, सेक्टर संयोजकों तथा ग्राम प्रधानों की डब्बू ढाबा पर बैठक आयोजित हुई बैठक में सांसद जयप्रकाश ने वहाँ पर उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति व बूथ प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की उसके उपरांत सांसद जी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा हर एक बूथ को बड़े अंतर से जीतना है जिससे जीत का अंतर ज्यादा हो इस अवसर पर सांडी विधानसभा प्रभारी आशुतोष शुक्ला मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह मंडल महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राज बहादुर प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा प्रधान पवन मिश्रा प्रधान अजय प्रताप प्रधान शानू मिश्रा प्रधान संदीप शर्मा प्रधान मनोज शुक्ला प्रधान शिवा कांत प्रधान राजेश प्रधान सुशील वर्मा , जिला पंचायत सदस्य संजू शुक्ला प्रधान शत्रुहन यादव जी, प्रधान आधार यादव प्रधान धीरेन्द्र सिंह धीरू आशुतोष मिश्रा सहित समस्त ग्राम प्रधान व समस्त देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे#

No comments