#हरदोई:- कछौना- मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार#
#हरदोई:- कछौना- मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार#
#हरदोई: कछौना- पुलिस ने बीते दिनों मोबाइल शाप से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 7 मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में अन्य मोबाइल सामान बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अरोपी को जेल भेज दिया#
#एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि बीते 6 मार्च को कछौना थाना क्षेत्र के उसरहा निवासी अनुज कुमार पुत्र राकेश कुमार ने थानें पर तहरीर देते हुए बताया कि कछौना के ग्राम फेस-2 एरिया ग्रीन प्लाई फैक्ट्री के सामने उसकी मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसपी ने बताया कि शनिवार को कछौना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने थाना क्षेत्र में दलेल नगर क्रॉसिंग के पास राजेश (23) पुत्र केशन निवासी ग्राम डम्मर खेड़ा मजरा उसरहा थाना कछौना को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास एक बोरी में 7 कीपैड मोबाइल, 30 मोबाइल ग्लास, 3 मोबाइल डिस्प्ले, 4 नेकबैंड, 18 चार्जर, 69 डाटा केबल,19 इयरफोन, 2 इयरपाड, 1 बैटरी चार्जर, 51 मोबाइल कवर व 5 बैटरी बरामद हुई हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि चोरी की घटना में आरोपी राजेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बीते 6 मार्च को फेस-2 एरिया ग्रीन प्लाई फैक्ट्री के सामने स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया#
No comments