Breaking News

#हरदोई:- सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है/ सुखसागर मिश्रा#


#हरदोई:- सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है/ सुखसागर मिश्रा#

#हरदोई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम सूरज पोर्टल को लांच किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की कुछ आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं के सम्बन्ध में उनके अनुभव जाने। लाभार्थियों ने योजना से उनके जीवन में आये बदलावों के बारे में बताया।नगर पालिका हरदोई के सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए बहुत योजनाएं चला रही है। योजनाओं से इन वर्गों की आर्थिक बेहतर हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा कि सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पित है। अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गए। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए। इस अवसर पर एलडीएम अरविन्द रंजन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे#

No comments