#हरदोई:- कछौना- कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती#
#हरदोई:- कछौना- कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती#
#हरदोई: कछौना- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। जिसमें जन प्रतिनिधि, प्रबुद्ध वर्ग, सभासद गण, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित पुरुष महिलाओं बच्चों ने बढ़ चढ़कर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कस्बा में स्टेशन मार्ग पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला सहित सभासद गण राष्ट्रीय प्रबुद्ध अंबेडकर क्लब के पदाधिकारी ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज ने कहा बाबा साहब ने संविधान के निर्माण में अभूतपूर्ण योगदान कर सभी को समानता के साथ जीने का अधिकार दिया। शिक्षक गया प्रसाद हंस ने बताया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाने के पीछे उनके कार्यों की चर्चा कर उनके योगदान को याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का दिन है। बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता आज भी है और दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।कस्बे के मोहल्ला सदर बाजार में अंबेडकर पार्क में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर चैयरमैन राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज व बीआर अंबेडकर दलित समाज सुधारक समिति के पदाधिकारी ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ग्राम सभा समसपुर में अंबेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम नैरा, मोहाई, पतसेनी, अरसेनी, पकरिया ऊसर, पुरवा, कसहाई, बरौली, बर्राघुमान बिलौनी, त्यौरी, हिंदू खेड़ा, पूरब खेड़ा, कोरिहाना, उनवा, रामपुर, दीननगर आदि ग्रामों में विभिन्न आयोजन कर जन्म दिवस मनाया गया। इन आयोजनों में विचार गोष्ठी के माध्यम से जन जागरण कर कार्यक्रम भी किया गया। समता भोज भी किया गया। सभी ने संकल्प लिया ज्ञान का प्रकाश स्वयं दें व समाज में भी बांटे। ज्ञान हमें शक्ति देता है। इसका शिक्षा ही एक माध्यम है। सभी नागरिकों को सशक्त बनाता है#
#कार्यक्रमों में बीडी कुरील, ब्लॉक कर्मी प्यारेलाल आदर्श, गया प्रसाद हंस, नवनीत कुमार, विनीत लाला, चेयरपर्सन क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना भैया, बृजेश कुमार हंस, शिक्षक अशोक कुमार, रमेश कुमार, भूप नारायण, राम शंकर, पीडी वर्मा, गंगाराम गौतम, कन्हैयालाल, बालेश तिवारी, रंजीत राव, आरके गौतम, ग्राम प्रधान अनूप कुमार उर्फ मटरू, रमेश चंद्र कनौजिया, पुत्तीलाल कुरील, ग्राम प्रधान व जिला अध्यक्ष अपना दल राजेंद्र गौतम, प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश गौतम, ग्राम प्रधान बर्रा घूमन ओम प्रकाश गौतम, अरुण कुमार ढोली, प्रधान अवधेश गुप्ता, छविनाथ मौर्य ग्राम प्रधान आदि प्रबुद्धजनों ने बढ़चढ़कर जयंती में सेलिब्रेट किया, उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया#
No comments