Breaking News

#हरदोई:- लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हरदोई से 5 तथा मिश्रिख से 3 लोगों ने नामांकन पत्र लिए#


#हरदोई:- लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हरदोई से 5 तथा मिश्रिख से 3 लोगों ने नामांकन पत्र लिए#

#हरदोई: लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आज नामांकन के तीसरे दिन 31-लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हरदोई से तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र मिश्रिख के लिए प्रत्यासी हेतु कुल 08 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त कियें, और किसी भी दल एवं निर्देलीय प्रत्यासी के रूप में किसी ने हरदोई व मिश्रिख के लिए नामांकन नही किया गया है#

#आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई (अ०जा०) के लिए भीमराव अम्बेडकर,अवधेश कुमार, श्याम सुन्दर,प्रदीप कुमार एवं ज्ञान चन्द्र द्वारा जिला मजिस्टेट न्यायालय कक्ष से तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32-मिश्रिख (अ०जा०) अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष से राम मिलन,बीआर अहिवार व मुकेश कुमार द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किये। आज तृतीय दिवस भी नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ#

No comments