Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां-अच्छे संस्कारों से ही परिवार व समाज का कल्याण संभव: आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्र#


#हरदोई:- मल्लावां-अच्छे संस्कारों से ही परिवार व समाज का कल्याण संभव: आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्र#

#हरदोई: मल्लावां- मोहल्ला श्यामपुर स्थित बाबा गौरी शंकर धाम में गौरी शंकर मंदिर के व्यवस्थापक 1008 कपिलाश्रम दंडी स्वामी के संरक्षण में नगर के युवा समाजसेवी विनीत त्रिपाठी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ में राधा माधव वैदिक सत्संग सेवा समिति के अध्यक्ष नगर के सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्र ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलाचरण से करते हुए कहा कि सनातन धर्म में प्रत्येक घर में अच्छे संस्कारों को बनाए रखने के लिए नियमित पूजन पाठ यज्ञ के साथ अच्छे साहित्य का निरंतर अध्ययन होता रहना चाहिए। मंगलाचरण का मतलब यही है कि जीवन में प्रत्येक क्षण मंगल भारत आचरण होता रहे जिससे मन में विकारों की जगह सद्#

#विचार सदैव बने रहें तभी परिवार में सामाजिक से बनेगा और सभी का जीवन सुखमय होगा#

#उन्होंने धुंधकारी व गोकर्ण की कथा सुनाते हुए कहा कि यह कथा हमारे आपके जीवन की कथा है जीव जब सदैव काम भावना से ग्रसित रहता है तो धुंधकारी का आचरण आ जाता है और जीव जब राम भावना में सराबोर होकर हमेशा ईश्वर की भक्ति में लगा रहता है तो वह गोकर्ण कहलाता है। गोकर्ण ने अपने पिता को सद्ज्ञान का उपदेश दिया और धुंधकारी जैसे पापी का भी उद्धार कर दिया। आज के युवाओं को गोकर्ण से प्रेरणा लेकर अपने परिवार को व समाज को संस्कारी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए तभी इन कथाओं को सुनना सार्थक होगा#

#पंडित दीपक शुक्ला, ऋषभ दीक्षित, गोपाल तिवारी एवं शिव शंकर तिवारी ने विधि विधान पूर्वक व्यास पूजन कराया कथा संकल्पी मुख्य यजमान अशोक कुमार तिवारी ने भागवत भगवान का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर मुख्य यजमान अशोक कुमार तिवारी व आयोजक विनीत त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों एवं भक्तगणों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश पाठक, गौरव पाठक, प्रकाश चंद गुप्त, रमन त्रिपाठी, रामकुमार गुप्ता ,अनूप मिश्रा बेबी गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी, सियाराम अर्कवंशी, मुरारी मिश्रा, आयूष त्रिपाठी, रामकिशन अर्कवंशी, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे#

No comments