#हरदोई:- मल्लावां- नुक्कड़ सभा कर भाजपा के लिए मांगा समर्थन#
#हरदोई:- मल्लावां- नुक्कड़ सभा कर भाजपा के लिए मांगा समर्थन#
#हरदोई: मल्लावां- 11 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक रावत एवं प्रत्याशी मिश्रिख लोकसभा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नगर महासचिव मंगतराम कनौजिया के आवास पर बुधवार की देर शाम एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमें सांसद अशोक रावत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता से समर्थन मांगा और कमल फूल को जिताने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।उन्होंने सभी नगरवासियों को हमेशा हर क्षण अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की बचनबद्धता भी दोहराई।नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक आशीष सिंह आशू ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक रावत जनता के सच्चे रहनुमा हैं भाजपा को वोट देकर केंद्र में मोदी जी की पुनः सरकार बनाये ताकि हमारा भारत देश विश्वगुरु बनकर रामराज्य का सपना साकार कर सके।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उन्होंने हिन्दू मुस्लिम की एकता अखंडता और भाईचारे की भावना को आपसी सदभाव और प्रेम के सूत्र में संजोते हुए मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। नुक्कड़ सभा में नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी एवं मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष गुड्डू फौजी अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए जहां विधायक आशीष सिंह आशू व सांसद अशोक रावत ने गुड्डू फौजी एवं उनके समर्थकों को पटका पहना कर भाजपा में शामिल किये जाने की घोषणा की इसी कड़ी में गुड्डू फौजी ने अपने समर्थकों के साथ सांसद अशोक रावत एवं विधायक आशीष सिंह आशू को विशालकाय माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत करते हुए सांसद अशोक रावत को विजयी बनाने के लिए अपना अपेक्षित सहयोग देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक संजय सिंह गुड्डू, राजनाथ सिंह सांसद प्रतिनिधि, शिवराज बाबा, महेंद्र श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र कुशवाहा,भास्कर मिश्रा तेजसिंह राठौर ,रामनरेश आर्य,अरुण कुमार कुशवाहा, विनोद स्वर्णकार नंदकिशोर गुप्ता, प्रताप सिंह, चन्दन अर्कंवंशी, डाo डीपी सिंह, गोपाल गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे#
No comments