Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- सेवइयां खिलाकर एक दूसरे का मीठा कराया मुंह,भाईचारे और सौहार्द का दिया संदेश#


#हरदोई:- बेनीगंज-  सेवइयां खिलाकर एक दूसरे का मीठा कराया मुंह,भाईचारे और सौहार्द का दिया संदेश#

#हरदोई: बेनीगंज-  नगर भर में बृहस्पतिवार सुबह ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज के लोग नए-नए परिधानों को पहन कर ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की। ईद के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं नगर वासियों ने समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद को लेकर नगर पंचायत बेनीगंज की ओर से ईदगाह स्थल पर कई दिन पूर्व से खास इंतजामों में साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद कराई गई थी। मुस्लिम भाईचारे के लोग सुबह से ही ईदगाह में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे और 10 बजे के करीब नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सेवइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। रमजान महीने के खत्म होने के बाद ब्रहस्पतिवार को पूरे नगर में ईद मनाई गई। नगर की विभिन्न मस्जिदों में सुबह साढे 8 बजे नमाज अता की गई और अमन-शांति की कामना के साथ गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक का दौर शुरू हुआ। इस मौके पर इंस्पेक्टर संजय त्यागी, नगर पंचायत अध्यक्ष रूपेश अंजाना, भाजपा नेता उमेश चंद्र श्रीवास्तव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा, खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था अध्यक्ष पुनीत मिश्रा विशेष रूप से शामिल हुए। स्थानीय भाजपा नेता समीउल्लाह अंसारी भल्ला ने बताया कि रमजान का महीना पवित्र समय के तौर पर माना जाता है। हम मुस्लिम समुदाय के लोग इन महीने में दिन में रोजा रखकर सूर्य डूबने के बाद इफ्तार करके खाना खाते हैं और अल्लाह से खुद के परिवार से लेकर समाज में अमन-शांति और प्यार-मोहब्बत का संदेश देते हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के इमाम और मौलाना के अनुसार रोजे के दौरान की गई दुआ भी कबूल होती है#

No comments